Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’day Special: पॉर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी लियोन बनना चाहती थीं नर्स, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

B’day Special: पॉर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी लियोन बनना चाहती थीं नर्स, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

बर्थडे गर्ल सनी लियोनअब एक पॉपुलर स्टार बन चुकीं हैं. ये तो सभी जानते हैं कि रियालिटी शो बिगबॉस 5 में आने से पहले सनी लियोन एक पॉर्न स्टार थीं लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि सनी एडल्ट इंटस्ट्री में आने से पहले नर्सिंग (बाल चिकित्सा) की पढ़ाई कर रही थीं.

Advertisement
  • May 13, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बर्थडे गर्ल सनी लियोनअब एक पॉपुलर स्टार बन चुकीं हैं. ये तो सभी जानते हैं कि रियालिटी शो बिगबॉस 5 में आने से पहले सनी लियोन एक पॉर्न स्टार थीं लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि सनी एडल्ट इंटस्ट्री में आने से पहले नर्सिंग (बाल चिकित्सा) की पढ़ाई कर रही थीं.
 
उन्होंने 19 साल की उम्र में अपनी मर्जी से एडल्ट इंडस्ट्री ज्वॉइन किया था. इससे पहले वो एक आम लड़की हुआ करती थीं. आज 13 मई को सनी का बर्थडे है इस मौके पर आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
 
Image result for sunny leone mtv award
 
सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. तब वे 11 साल की थीं, जब फैमिली के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं. सनी के पिता इंजीनियर थे, जबकि मां हाउसवाइफ. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है और जो अमेरिका में बतौर शेफ काम करते हैं.
 
सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. आज वो 36 साल की हो गई हैं. सनी के पति का नाम डेनियल वेबर है. 
 
सनी बिग बॉस 5 से पहले भी भारतीय टेलीविजन पर दिखी थीं लेकिन तब उन्‍हें शायद ही कोई जानता था. उन्‍हें पहली बार एमटीवी इंडिया पर एमटीवी अवार्ड में कवर किया गया.
 
Image result for sunny leone mtv award
 
सनी को फिल्म मेकर मोहित सूरी ने कई साल पहले फिल्‍म कलयुग के लिए संपर्क किया था लेकिन उस वक्त सनी ने फिल्‍म में काम करने के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी जिस वजह से सनी को फिल्‍म में नहीं लिया गया था.
 
पूरी दुनिया में साल 2014 में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी सनी लियोन हैं.
 
हिन्‍दी फिल्‍मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से हुई थी. उसके बाद सनी ने जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया.

Tags

Advertisement