मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत को फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है. रजनीकांत को यह धमकी खुद को हाजी मस्तान का मुंह बोला बेटा कहलाने वाले सुंदर शेखर ने दी है.
दरअसल, रजनीकांत ने हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसी पर सुंदर शेखर ने रजनीकांत को पत्र लिखकर चेतावनी दी है.
सुंदर शेखर ने रजनीकांत को लिखे इस पत्र में कहा है कि मुझे पता चला कि आप हाजी मस्तान पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यह फिल्म हाजी मस्तान की असल कहानी होनी चाहिए, गलत नही.
पत्र में आगे उन्होंने यह भी लिखा है कि वो ये बर्दास्त नहीं कर सकते कि कोई हाजी मस्तान को तस्कर या अंडरवर्ल्ड डॉन कहे या फिल्म में उनकी छवि खराब दिखाई जाएं. उनका कहना है कि कोर्ट ने कभी उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. इसलिेए फिल्म में अगर हाजी मस्तान पर कुछ भी गलत दिखाया गया तो रजनीकांत अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके पहले भी हाजी मस्तान की जिंदगी पर Once Upon A Time In Mumbai फिल्म आ चुकी है. इस फिल्म में हाजी मस्तान को माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के हाथों मारा जाता दिखाया गया है जबकि हाजी मस्तान की कुदरती मौत हुई थी.