नई दिल्ली: शुक्रवार को अमिताभ बच्चन को उनके फैंस ने भगवान बना दिया. आज अमिताभ बच्चन की सरकार-3 रिलीज हुई और आज ही कोलकाता में उनके फैंस ने मंदिर में उनकी मूर्ति लगा दी. इस मूर्ति को सुब्रत बोस नाम के एक व्यक्ति ने बनाया है.
ये मूर्ति ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन ने लगवाई है. ये मूर्ति 25 किलो की है और इसकी ऊंचाई अमिताभ बच्चन की लंबाई से भी ज्यादा है. इस मौके पर आज अमिताभ बच्चन के फैंस उनके स्टाइल में कपड़े पहनकर बड़ी संख्या में मूर्ति स्थापना के मौके पर पहुंचे.
फाइबर से बनी इस मूर्ति को अमिताभ बच्चन के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया गया है. इस मूर्ति की लागत एक लाख रूपये है.