नई दिल्ली: दुनियाभर में इन दिनों बाहुबली की धूम है. बाहुबली के दोनो भाग को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है. फिल्म एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास को 6500 से भी ज्यादा शादी के रिश्ते आ चुके हैं. इन सब के बावजूद एक और बात जो समझने की है वो ये कि हर लड़की बाहुबली जैसा पति चाहती है. इसके पीछे सिर्फ यही कारण नहीं है कि बाहुबली बहुत हॉट दिखता है बल्कि इसके अलावा भी कई ऐसे कारण और खूबियां है जिसे हर लड़की अपने पति में देखना चाहती है.
पत्नी और परिवार में तालमेल
फिल्म बाहुबली में हमने देखा कि कैसे माहिष्मति साम्राज्य का सम्राट होने के बावजूद बाहुबली देवसेना को अपनी सच्चाई नहीं बताया है बल्कि आम नागरिक बनकर देवसेना ने मन में प्यार और सम्मान जगाता है. जब देवसेना के पिता को उनकी सच्चाई का पता चलता है तो वो उनके पैरों में झुक जाते हैं. तब बाहुबली कहता है कि संबंधी एक दूसरे के गले लगते हैं, उनके आगे झुकते नहीं हैं महाराज. इसी तरह लड़कियां चाहती हैं कि उसके परिवार को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा भी सम्मान मिले.
मां के साथ-साथ पत्नी का भी सम्मान
फिल्म के एक सीन में बाहुबली कहता है कि अगर देवसेना को किसी ने हाथ लगाया तो समझ लेना कि उसने बाहुबली की तलवार को हाथ लगा दिया. यानी बाहुबली ने अपनी पत्नी के सम्मान की भी रक्षा की, हर लड़की ये खूबी भी अपने पति मे देखना चाहती है कि उसका पति उसके आत्मसम्मान की रक्षा करे.
जैसा हो वैसा ही दिखे
अमरेंद्र बाहुबली चाहता तो देवसेना के सामने अपनी पहचान बताकर उसे जबरन खींचकर ले जा सकता था लेकिन उसने साधारण नागरिक बनकर देवसेना का प्यार जीता. हर स्त्री चाहती है कि उसका पति पहले एक अच्छा इंसान हो बाद में कुछ और.
हमेंशा साथ निभाने वाला जीवनसाथी
फिल्म के एक सीन में देवसेना को नाव पर चढ़ने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में बाहुबली खुद लेट जाता है और देवसेना उसपर चढ़कर नाव पर बैठती है. असल जीवन में भी लड़कियां उम्मीद करती हैं कि उनका पति हर अच्छे बुरे समय में उसका साथ दे.
पत्नी के सम्मान के लिए त्याग
फिल्म में बाहुबली चाहता तो देवसेना को छोड़कर राज सिंघासन ले सकता था लेकिन उसने देवसेना का साथ दिया और राज सिंघासन को छोड़ दिया. पति से भी यही उम्मीद की जाती है कि वो अपनी पत्नी का साथ किसी भी हाल में ना छोड़े.
मां और पत्नी के झगड़े में कभी ना बोले
फिल्म के एक सीन में बाहुबली को सेनापति के पद से हटाए जाने को लेकर देवसेना शिवगामी देवी से बहस करती है. इस दौरान बाहुबली चुप रहता है. इसी तरह असल जिंदगी में अगर पत्नी और मां के बीच सीमा में रहते हुए किसी बात को लेकर बातचीत हो रही हो तो पति को चुप रहना चाहिए, इससे वो किसी भी पक्ष के लिए बुरा नहीं बनेगा.
अपनी पत्नी के दोस्त से भी दोस्ती
फिल्म में कुमार देवसेना को चाहता है और उससे शादी करना चाहता है. लेकिन शादी के बाद भी बाहुबली उससे दोस्ती करता है. असल जिंदगी में अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद लड़के अपनी पत्नी को लेकर पोजेसिव हो जाते हैं.
पत्नी के सम्मान से किसी को खिलवाड़ ना करने दे
फिल्म के एक सीन में देवसेना एक शख्स की उंगलियां काट देती है जो उसे छूने की कोशिश करता है. बाहुबली को जब ये पता चलता है तो वो भरी सभा में उसकी गर्दन काट देता है. हर लड़की चाहती है कि उसका पति उसके सम्मान से खिलवाड़ करने वाले को सजा दिलाए. ऐसा नहीं कि उसकी हत्या कर दे लेकिन उसे कानून के दायरे में रहते हुए सबक सिखाए.
अगर पत्नी को कोई काम नहीं आता तो उसे प्यार से सिखाए
फिल्म में देवसेना एक साथ तीन तीर चलाना नहीं जानती लेकिन बाहुबली उसे बड़े प्यार से तीन तीर एक बार में चलाना सिखाता है. असल जिदंगी में भी पति से उम्मीद की जाती है कि वो पत्नी को वो सिखाने या सिखाने में मदद करे जो उसे नहीं आता.
बाहुबली जैसा स्मार्ट पति
अंत में ये बिलकुल सही है कि हर लड़की उम्मीद करती है कि उसका पति बाहुबली की तरह स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो जो अपने ना सिर्फ दिल से बल्कि दिमाग से भी उतना ही मजबूत हो. तो ये है वो दस गुण जो हर लड़की अपने पति में देखना चाहती है.