Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: लीजा हेडन ने इस बार हॉट बिकनी अवतार में दिखाया बेबी बंप

PHOTOS: लीजा हेडन ने इस बार हॉट बिकनी अवतार में दिखाया बेबी बंप

बॉलीवुड की 'एल्कोहॉलिक गर्ल' लीजा हेडन मां बनने वाली हैं. लीजा अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं, जिसके कारण वो सुर्खियों में भी छा गई हैं. इस बीच उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
  • May 12, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की ‘एल्कोहॉलिक गर्ल’ लीजा हेडन मां बनने वाली हैं. लीजा अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्जॉय कर रही हैं, जिसके कारण वो सुर्खियों में भी छा गई हैं. इस बीच उन्होंने नया फोटोशूट करवाया है.
 

इस फोटो शूट में लीजा हेडन बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिखाई दी हैं. यह फोटोशूट लीजा ने फैशन मैगजीन एली के लिए करवाया है.
 

@elleindiaofficial inside story with @farrokhchothia @malini_banerji @namratasoni

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

मैग्जीन के कवर पेज पर लीजा अपने बेबी बम्प के साथ बिकनी में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
 

इससे पहले लीजा ने बाथटब में अपने बेबी बम्प के साथ वाली तस्वीर शेयर की थीं. इस तस्वीर में लीजा बाथटब में रिलेक्स करती नजर आ रही थीं. लीजा की इस बाथटब की तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था. ये तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी.
 
करीना कपूर के बाद अब लीजा आयदिन अपने बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करती रहती है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही लीजा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी. लीजा ने बॉलीवुड में सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ से डेब्यू किया था. इसके बाद लीजा हेडन क्वीन, हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल, द शौकीन्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

Tags

Advertisement