Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर ने डेढ़ घंटे में गाए सिर्फ 4 गानें LIVE…तो फिर बाकी क्या थे ?

जस्टिन बीबर ने डेढ़ घंटे में गाए सिर्फ 4 गानें LIVE…तो फिर बाकी क्या थे ?

बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट हुआ. जस्टिन बीबर के कॉन्‍सर्ट को लेकर भारत में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लाइव कॉन्सर्ट में बीबर कुछ गानों पर सिर्फ सुर में सुर मिला रहे थे.

Advertisement
  • May 12, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट हुआ. जस्टिन बीबर के कॉन्‍सर्ट को लेकर भारत में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लाइव कॉन्सर्ट में बीबर कुछ गानों पर सिर्फ सुर में सुर मिला रहे थे.
 
अंग्रेजी वेबसाइट TOI में छपी खबर के मुताबिक भारत में बीबर के पहले शो को लेकर आम और खास सभी में दिवानगी देखने को मिली. फिल्म निर्देशक अनुराग बासु भी अपनी बेटी के बीबर का शो देखने गए हुए थे. 
 
अनुराग बसु ने कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे खुशी होती अगर बीबर सारे गाने लाइव गाते. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जस्टिन बीबर ने अपने इस कॉन्सर्ट में केवल चार गाने ही लाइव गाये हैं. उन्होंने आगे कहा कि इतने बड़े कलाकार को सभी गाने लाइव गाने चाहिए थे लेकिन वो तैयार नहीं थे.
 
वहीं कॉन्सर्ट देखने पहुंचे बीबर के एक और फैन ने बताया कि मैं कोल्डप्ले के कंसर्ट में भी शामिल हुआ था और मुझे लगता है कि वह इससे बेहतर था. इस प्रशंसक ने आगे यह भी कहा कि बीबर के पर्फारमेंस में उर्जा की कमी थी और उससे भी खराब यह कि वह अपने कई गानों पर सिर्फ होठ हिला रहे थे.
 
इसके अलावा कॉन्सर्ट देखने पहुंचे एक और प्रशंसक ने भी कहा कि यह साफ दिख रहा था कि जस्टिन बीबर गाना नहीं गा रहे थे. 
 
बता दें कि जस्टिन बीबर के इस लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए अनु मलिक, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, महिमा चौधरी, उर्वशी रोहतेला, आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े, सोनल चौहान, श्रीदेवी, बोनी कपूर, ज्हानवी कपूर जैसे कई सितारे पहुंचे थे.

Tags

Advertisement