Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर रंजनीकांत से क्यों डर गए खतरनाक स्टंट से सबको डराने वाले रोहित शेट्टी !

आखिर रंजनीकांत से क्यों डर गए खतरनाक स्टंट से सबको डराने वाले रोहित शेट्टी !

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही है लेकिन फिर भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी को डर था कि कहीं उनकी आने वाली फिल्म गोलमाल-4 को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 2.0 से सामना न करना पड़े.

Advertisement
  • May 12, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही है लेकिन फिर  भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी को डर था कि कहीं उनकी आने वाली फिल्म गोलमाल-4 को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 2.0 से सामना न करना पड़े.
 
दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रोहित की फिल्म और सुपरस्टार रजनीकातं की 2.0  बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन टकराएगी. जिस वजह से रोहित को काफी टेंशन थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित फिलहाल अब खुश हैं क्योंकि अब दोनों फिल्में अलग-अलग तारीख पर रिलीज हो रही है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने कहा कि हमने रिलीज के लिए कई तारीख बदलना चाहा लेकिन हमे कोई सही वक्त नहीं मिला.अगर गोलमाल 4 अकेले रिलीज होती है या फिर कोई सामान्य सप्ताह होता है तो काफी अच्छ रहता है लेकिन वहीं अगर साथ में कोई बड़ा फिल्म रिलीज हो रही होती है तो इससे फिल्म की कमाई पर काफी असर होता है. फिलहाल हम अब सेफ जोन में हैं. अब हमारी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. 
 
बता दें कि रोहित की इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, परिणीती चोपड़ा और अरशद वारसी के अलावा  कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश, श्रेयस तलपड़े नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के साथ डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी और एक्‍टर अजय देवगन की जोड़ी दसवीं बार साथ नजर आएगी वहीं स सीरीज में परिणीति चोपड़ा और तब्‍बू पहली बार नजर आने वाली हैं.  इससे पहले यह दोनों, ‘गोलमाल’ सीरीज, ‘जमीन’, ‘संडे’, ‘ऑल द बेस्‍ट’, ‘बोल बच्‍चन’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम 

Tags

Advertisement