नई दिल्ली: कनाडाई पॉप स्टार और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज दिखा. मगर अब खबर ये आ रही है कि जस्टिन बीबर के बाद एक और बड़ी हस्ती भारत आ रही है. जी हां, ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन भी एक कंसर्ट में अपना जलवा बिखेरने के लिए भारत आ रहे हैं.
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की वेबसाइट से प्राप्त सूचना के मुताबिक, एड शीरण 19 नवंबर 2017 को मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं. हालांकि, उनका ये टूर उनकी नई एल्बम डिवाइट के प्रमोशन के सिलसिले में होगा.
बता दें कि अपनी एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में शीरण नौ एशियाई शहरों का दौरा करने वाले हैं, जिनमें बैंकॉक, सियोल और ओसाका भी शामिल होगा. हालांकि, उनकी एक ट्वीट से ये पता चला है कि वो मई में भी भारत में परफॉर्म करना चाहते थे.
जिस तरह से इस साल इंटरनेशनल म्यूजिक आर्टिस्ट्स सिंगर आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि साल 2017 भारत और फैन्स के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है.
गौरतलब है कि यह भारत में शीरन की पहली प्रस्तुति नहीं होगी, बल्कि वह इससे पहले मार्च 2015 में यहां प्रस्तुति दे चुके हैं. वो बॉलीवुड के हीरो ऋतिक रोशन, आमिर खान और अभिषेक बच्चन जैसे अभिनेता के साथ पार्टी में भी शिरकत कर चुके हैं.
जिस तरह से जस्टिन बीबर का भारत में फैन फॉलोइंग है, ठीक उसी तरह शीरन का भी. इंडिया में एड शीरन का गाना शेप ऑफ यू काफी हिट रहा है और इस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों तक थिरक चुके हैं. शीरन के भी भारत में काफी फैन हैं. तो दोस्तों तैयार हो जाएं, अपने फेवरेट को एक बार और लाइव सुनने के लिए.