Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर के शो में बिपाशा के साथ भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि वो बीच में ही चली गईं

जस्टिन बीबर के शो में बिपाशा के साथ भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि वो बीच में ही चली गईं

बीती रात मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट हुआ. भारत में बीबर के पहले शो को लेकर आम-ओ-खास सभी में दिवानगी देखने को मिली. बिपाशा बसु और उनके पति करन सिंह ग्रोवर भी बीबर का शो देखने पहुंचे थे. भीड़ की वजह से बिपाशा और करन करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि शो शुरू होने के बाद भीड़ छट जाएगी और वो आसानी से एंट्री कर जाएंगे लेकिन हुआ ठीक उसके उलट.

Advertisement
  • May 11, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बीती रात मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट हुआ. भारत में बीबर के पहले शो को लेकर आम-ओ-खास सभी में दिवानगी देखने को मिली. बिपाशा बसु और उनके पति करन सिंह ग्रोवर भी बीबर का शो देखने पहुंचे थे. भीड़ की वजह से बिपाशा और करन करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि शो शुरू होने के बाद भीड़ छट जाएगी और वो आसानी से एंट्री कर जाएंगे लेकिन हुआ ठीक उसके उलट.
 
जिन लोगों को कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं मिली वो सिलेब्रिटी को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर रुके रहे. ऐसे में जब बिपाशा और उनके पति वहां पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. सिलेब्रिटी के लिए कोई खास इंतजाम ना देखकर दोनों वहां से वापस लौट आए.
 
वापस लौटकर बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक अपने पति के साथ एक तस्वीर डाली जिसमें लिखा कि बीबर का शो ना सही लेकिन तुम्हारे साथ रहना हमेशा खुशी देता है. 
 
गौरतलब है कि इस शो के लिए आलिया भट्ट के अलावा श्रीदेवी, बोनी कपूर, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, कृति सैनन, और सोनाली बेंद्रे भी पहुंची थीं.

Tags

Advertisement