Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रभास के दिल तक पहुंचना चाहते हैं आप… तो जानें किस-किस चीज के शौकीन हैं बाहुबली

प्रभास के दिल तक पहुंचना चाहते हैं आप… तो जानें किस-किस चीज के शौकीन हैं बाहुबली

बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास पूरी दुनिया में छा गए हैं. लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हो गई हैं. लेकिन क्या आप उनके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानना चाहते हैं.

Advertisement
  • May 11, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बाहुबली 2 की कामयाबी के बाद एक्टर प्रभास पूरी दुनिया में छा गए हैं. लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हो गई हैं.  लेकिन क्या आप उनके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानना चाहते हैं.
 
पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास को 6500 से ज्यादा लड़कियों ने शादी का ऑफर दिया है. जिसे प्रभास ने ठुकरा दिया है. लेकिन क्या आप प्रभास के बारे में और उनकी आदतों के बारे में जानना चाहते हैं
 
रिपोर्ट के अनुसार प्रभास खाने के बहुत ही शौकिन हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने हैदराबाद वाले घर विशेष रसोइया तक रखा हुआ है. यह रसोइया उनके घर पर फुल टाइम रहता है और उन्हें लजीज खाना बनाकर खिलाता है.
 
इसके अलावा प्रभास को खाने में सबसे ज्याद समुंद्री खाना जैसे कि झींगे बहुत पसंद हैं. बता दें कि प्रभास ने बाहुबली 2 में दमदार दिखने के लिए 05 किलोग्राम तक का वजन बढ़ाया था.
 
इतना वजन बढ़ानें के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. साथ ही उन्हें डाइट टेबल को फॉलो करने के भी कड़े निर्देश दिए गए. खास बात यह है कि इन सबके बावजूद भी वो बीच- बीच में अपने रसोइए के हाथ का स्वाद भी चखते रहे.
 
फिल्म बाहुबली 2 अपने रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बन गई थी. जी हां इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है .’बाहुबली’ 2  भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

Tags

Advertisement