Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG: आप जिसे महेंद्र बाहुबली समझ रहे थे दरअसल वो लड़की थी

OMG: आप जिसे महेंद्र बाहुबली समझ रहे थे दरअसल वो लड़की थी

जैसे जैसे बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वैसै-वैसे कई दिलचस्प किस्से भी सामने आते जा रहे हैं. ताजा मामला फिल्म में महेंद्र बाहुबली निभाने वाले बच्चे का है. ओह जरा रुकिए, महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने वाला कोई बेबी लड़का नहीं बल्कि लड़की थी.

Advertisement
  • May 10, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जैसे जैसे बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वैसै-वैसे कई दिलचस्प किस्से भी सामने आते जा रहे हैं. ताजा मामला फिल्म में महेंद्र बाहुबली निभाने वाले बच्चे का है. ओह जरा रुकिए, महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने वाला कोई बेबी लड़का नहीं बल्कि लड़की थी. 
 
यकीन नहीं हुआ, जी हां, आपने बिलकुल ठीक पढ़ा. बाहुबली के पहले हिस्से में शिवगामी देवी जिस बच्चे यानी महेंद्र बाहुबली को अपने हाथों में उठाती हैं वो दरअसल एक लड़की थी. 
 
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्ची का नाम अक्षता वल्सलान है जो बाहुबली के पहले हिस्से की शूटिंग के दौरान मात्र 18 दिन की थी. 
 
 

#throwback #cutenessoverload #prabhas #withcutebaby #baahubali2 #onsets

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

अब आप ये जानना चाहेंगे कि अक्षता अब कैसी दिखती है तो यहां देखिए प्रभास की गोद में खेलती अक्षता जिसे आपने महेंद्र बाहुबली समझ लिया.

Tags

Advertisement