जैसे जैसे बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वैसै-वैसे कई दिलचस्प किस्से भी सामने आते जा रहे हैं. ताजा मामला फिल्म में महेंद्र बाहुबली निभाने वाले बच्चे का है. ओह जरा रुकिए, महेंद्र बाहुबली का किरदार निभाने वाला कोई बेबी लड़का नहीं बल्कि लड़की थी.