Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई में जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट शुरू, बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल

मुंबई में जस्टिन बीबर का लाइव कॉन्सर्ट शुरू, बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल

पहली बार भारत में परफॉर्म करने आए कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कॉनसर्ट शुरू हो चुका है. बीबर के कॉनसर्ट के लिए मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम पूरी तरह भर चुका है. क्या आम और क्या खास, बीबर की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेकरार हैं. शाम चार बजे से ही साइन-पनवेल पर ट्राफिक रुक रूककर चल रहा है.

Advertisement
  • May 10, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: पहली बार भारत में परफॉर्म करने आए कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर का कॉनसर्ट शुरू हो चुका है. बीबर के कॉनसर्ट के लिए मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम पूरी तरह भर चुका है. क्या आम और क्या खास, बीबर की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेकरार हैं. शाम चार बजे से ही साइन-पनवेल पर ट्राफिक रुक रूककर चल रहा है.
 
 

लोगों के हुजूम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम को चारो तरफ से घेर रखा है. बीबर को लेकर लोगों की दिवानगी देखते ही बनती है. बॉलीवुड में भी जस्टिन बीबर को लेकर दिवानगी दिखाई दे रही है. अनु मलिक, मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान, महिमा चौधरी, उर्वशी रोहतेला, पूजा हेगड़े, सोनल चौहान, श्रीदेवी, बोनी कपूर, ज्हानवी कपूर जैसे कई सितारे जस्टिन बीबर के शो के लिए पहुंच चुके हैं.  
 
 
लोगों में बीबर को लेकर दीवानगी देखने ही बनती है. स्टेडियम के आसपास पार्किंग फुल हो चुकी है. करीब 2000 कैमरों से पूरे इवेंट पर नजर रखी जा रही है. करीब 3000 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है जबकि क्विक रियेक्शन टीम के साथ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. डीसीपी ट्राफिक नितिन पवार ने कहा कि वो पूरे दस बजे शो बंद करा देंगे. एक मिनट भी ज्यादा शो चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Tags

Advertisement