इस खास अंदाज में परेश रावल लंदन में करवा रहे हैं अपना वेलकम, देखें फोटो
इस खास अंदाज में परेश रावल लंदन में करवा रहे हैं अपना वेलकम, देखें फोटो
परेश रावल इन दिनों लंदन में अपनी खातिरदारी करवा रहे हैं. और इस तरीके से वह अपनी खातिरदारी करवाने में बिजी हैं. जिसका अनुमान आप उनकी ये वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. इस पूरे मामले पर आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि परेश रावल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' की वजह से सुर्खियों में है.
May 10, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: परेश रावल इन दिनों लंदन में अपनी खातिरदारी करवा रहे हैं. और इस तरीके से वह अपनी खातिरदारी करवाने में बिजी हैं. जिसका अनुमान आप उनकी ये वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. इस पूरे मामले पर आप कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको बता दें कि परेश रावल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ की वजह से सुर्खियों में है.
आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को देखकर एक बार जरूर आपको साल 2010 रिलीज ‘ अतिथि तुम कब जाओगे की याद आएगी. याद होगा तो आपको बता दें कि अजय देवगन के घर एक अतिथि आया था जिसने आपको तो खूब एंटरटेन किया था मगर अजय ने कहा की अतिथि तुम कब जाओगे?
जी हां, हम बात कर रहे हैं फ़िल्म ‘ अतिथि तुम कब जाओगे ‘ की और अब एक बार फिर इस अतिथि ने दी है दस्तक और पहुंच गया है लंदन! जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि अब इस फ़िल्म की सिक्वल आ रही है जिसका टायटल है- गेस्ट इन लंदन.
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, परेश रावल, कृति खरबंदा, तन्वी आज़मी स्टारर यह फ़िल्म एक बार फिर अतिथि की हरकतों से आपको हंसाएगी. अश्विन धीर द्वारा डायरेक्ट हो रही इस फ़िल्म का टायटल पहले अतिथि इन लंदन रखा गया था जो अब गेस्ट इन लंदन है. इस फ़िल्म का इंतज़ार 16 जून को सिनेमाघरों में ख़त्म होगा.