Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अदनान सामी बने पापा, ट्वीटर पर बताया घर आई नन्ही परी का नाम

अदनान सामी बने पापा, ट्वीटर पर बताया घर आई नन्ही परी का नाम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी बहुत खुश हैं और उनकी इस खुशी का राज ये है कि उनके घर एक नन्ही परी पैदा हुई है और इस बात की जानकारी अदनान ने ट्टीटर अकाउंस पर दी.

Advertisement
  • May 10, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी बहुत खुश हैं और उनकी इस खुशी का राज ये है कि उनके घर एक नन्ही परी पैदा हुई है और इस बात की जानकारी अदनान ने ट्टीटर अकाउंस पर दी.
 
अदनान ने पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं और मेरी पत्नी रोया इससे बेहद खुश हैं कि हमारे घर बेटी पैदा हुई है. हम दोनों ने ही बेटी के लिए दुआ मांगी थी. हमने इसका नाम भी रख दिया है जो है मदीना सामी खान. 
 
वहीं दूसरी ओर अदनान के लिए एक और खुशी का मौका है अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है. इस अवॉर्ड को लेते हुए अदनान ने कहा था – मैं इसे अपने पिता को समर्पित करता हूं और भारत के नाम पर लेता हूं. अदनान इस अवॉर्ड के लिए अपनी बेटी मदीना को अपना लकी चार्म मानते हैं.
 
इसके अलावा अदनान सामी ने हाल ही में कहा था कि उनकी पत्नी रोया उनके पीछे ढाल बनकर खड़ी रहती हैं. मेरी दुनिया मेरी फैमिली के ही आस पास है. वहीं कुछ समय पहले ही उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनके बच्चे बिल्कुल देसी हो.
 
आपको बता दें कि अदनान सामी अभी कुछ सालों पहले ही पाकिस्तान की नागरिकता छोड़  भारत की नागरिकता ग्रहण की है. हाल ही में हुए एक इवेंट में उन्होंने कहा था कि वो भारतीय हैं और वो चाहते हैं कि उनके बच्चे बिल्कुल देसी भारतीय हो.

Tags

Advertisement