मुंबई: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. रामगोपाल की इस फिल्म ने सेंसर बोर्ड को भी काफी इंप्रेस किया है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म सरकार 3 से में भगवान हनुमान के जिक्र पर ऐतराज जताया.
खबर के अनुसार सेंसर बोर्ड सरकार 3 को राम गोपाल वर्मा की इस साल का बेस्ट फिल्म मान रहे हैं. इसके बावजूद सीबीएफसी ने फिल्म के एक सीन पर कैंची भी चला दी है.
दरअसल, सरकार 3 में एक डायलॉग है जिसमें रामायण के भगवान हनुमान और रावण के भाई विभीषण का जिक्र किया गया है. बोर्ड ने इस सान को सऱकार 3 से हटाने को कहा है. बोर्ड का मानना है कि फिल्म में अपराध के दृश्य के साथ यह अच्छी नहीं है.
बता दें कि यह दूसरी बार है जब सेंसर बोर्ड ने किसी फिल्म से भगवान हनुमान वाले डायलॉग को फिल्म से हटाने के लिए कहा है. इससे पहले बोर्ड ने अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी से भी इसे हटाने के लिए कह दिया था.
सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें धार्मिक भावनाओं के प्रति बड़ा सतर्क रहना पड़ता है,हम बड़े ही संवेदनशील समाज में रहते हैं जिसमें धर्म का एक छोटा सा जिक्र भी लोगों को भड़का सकता है.