Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर से स्टार पॉप सिंगर बनने के पीछे है ये कहानी

जस्टिन बीबर से स्टार पॉप सिंगर बनने के पीछे है ये कहानी

भारत में कंसर्ट को लेकर जस्टिन बीबर सुर्खियों में हैं. मुंबई में 10 मई को होने वाले जस्टिन के कंसर्ट के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. कंसर्ट देखने के लिए टिकट की मारामरी भी चल रही है.

Advertisement
  • May 9, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत में कंसर्ट को लेकर जस्टिन बीबर सुर्खियों में हैं. मुंबई में 10 मई को होने वाले जस्टिन के कंसर्ट के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. कंसर्ट देखने के लिए टिकट की मारामरी भी चल रही है. भारत में लोगों पर जस्टिन बीबर की दिवानगी सर चढ़ कर बोल रही है, आखिर इस 23 साल के सिंगर में ऐसा क्या है कि बड़े- बड़े लोग इसकी अगुवानी करने की जुगत में लगे हुए हैं.
 
जस्टिन बीबर से पॉप सिंगर बनने के पीछे सबसे बड़ा हाथ बीबर की मां का है. जस्टिन जब छोटे थे तो वे स्कूल में परफार्म करते थे, 12 साल की उम्र में उनकी मां ने एक दिन जस्टिन का वीडियो शूट कर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो काफी दिन ऐसे ही पड़ा रहा, लेकिन एक दिन इस वीडियो पर टैलेंट तलाशन वाने मैनेजर स्कूटर ब्रॉन ने देख लिया.
 
यहीं से बीबर की किस्मत पलटने लगी. ब्रॉन ने बीबर से संपर्क किया और उन्हें कंसर्ट के लिए अमेरिका ले गए. जस्टिन बीबर का पहला एल्बम 2.0 ने खूब धूम मचाया. इसी गाने के बाद जस्टिन बीबर का नाम स्टार पॉप सिंगरों में होने लगी. जस्टिन का कोई भी गाना हो रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. 
 
ये गाने हुए हिट
जस्टिन बीबर के लगभग सभी गाने लोकप्रिय हुएं हैं लेकिन इनमें कुछ ऐसे गाने हैं जो लोगों ने सबसे अधिक पसंद किया. जिसमें बेबी गाना, लव योरसेल्फ, से सॉरी, वॉट डू यू मीन, लेट मी लव यू गाने बहुत ज्यादा हिट हुए.

Tags

Advertisement