Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO : ऐश्वर्या राय की ये 10 अदाएं हर किसी पर कर देती हैं अजीब सा जादू

VIDEO : ऐश्वर्या राय की ये 10 अदाएं हर किसी पर कर देती हैं अजीब सा जादू

मिस वर्ल्ड रह चुकी खुबसूरती की वो मिसाल जिनकी नीली आखों में हर किसी का दिल डूबना चाहेगा, जी हां हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की. ऐश्वर्या बच्चन की ब्यूटी दिन पर दिन और ज्यादा बढ़ती जा रह रही है.

Advertisement
VIDEO aishwarya rai 10 beautiful and cute Posture
  • May 9, 2017 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: मिस वर्ल्ड रह चुकी खुबसूरती की वो मिसाल जिनकी नीली आखों में हर किसी का दिल डूबना चाहेगा, जी हां हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की. ऐश्वर्या बच्चन की ब्यूटी दिन पर दिन और ज्यादा बढ़ती जा रह रही है.

वैसे तो ऐश्वर्या राय की हर अदा घायल कर देने वाली होती हैं लेकिन आज आपको उनकी वो अदाएं दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर न जाने कितने उनके दिवाने बन गए.

इन दिवानों में चाहें वो कोई सुपरस्टार हो या कोई आम इंसान ऐश्वर्या की इन अदाओं ने सभी को घायल कर दिया है. या यूं कहे कि उनकी इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान और विवेक ऑबरॉय तक शामिल हैं.

ऐश ने अपने करियर में कई सारी फिल्में की हैं. जिनमें से कई फिल्में हिट भी रही हैं. इसके अलावा 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जितने से लेकर आज उनके मां बनने के बाद भी उनकी खूबसूरती उनकी पहचान बनी हुई है.

ऐश भले ही आज बच्चन परिवार की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी बनकर खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में छाईं थीं.

ऐश की प्रेम कहानियों को कोई कैसे भुला सकता है. उनकी अदाओं ने तो बॉलीवुड के उस सुपरस्टार को भी अपना दिवाना बना दिया था, जिसके खुद के हर एक अदा पर लाखों लड़कियां फिदा रहती हैं.

ऐसा शायद ही कोई होगा जो ऐश और सलमान खान के रिश्ते से वाकिफ ना हो. सलमान खान से उनकी मुलाकात ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे चुके थे. इस दौरान दोनों के रिश्ते काफी चर्चा में भी रहे थें.

ऐश की जिंदगी में हीरो बनकर आए सलमान अचानक उनकी जिंदगी के खलनायक बन गए. जी हां 2002 में एश्वर्य ने सलमान पर आरोप लगाया कि सलमान उन्हें परेशान करते है. जिसके बाद दोनों के बीच काफी दूरियां भी आ गई. 

बता दें कि सलमान खान ऐश की जिंदगी में वो पहले शख्स नहीं थे जिनसे उनकी नजदीकियां रही हो. इनसे पहले ऐश का नाम उनके करियर के शुरूआती दिनों में राजीव मूलचंदानी के साथ भी जुड़ा था, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.

सलमान खान से ब्रेकअप होने के कुछ दिनों बाद ही ऐश के रियल लाईफ में एक और हीरो की एंट्री होती है और वो हीरो थे विवेक ओबेरॉय. जी हां, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश का नाम विवेक के साथ जोड़ा जाने लगा.

इतना ही नहीं खबरे ऐसी भी थीं कि ऐश को लेकर सलमान और विवेक के बीच झगड़ा भी हुआ था, जो आज भी बरकरार है. लेकिन विवेक के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा लंबा न होकर, कुछ ही दिनों में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.

इसके बाद ऐश की लाईफ में रियल हीरों की एंट्री हुई और वो हीरो हैं अभिषेक बच्चन. ऐश और अभिषेक दोनों ‘ढ़ाई अक्षर प्रेम के’ की शूटिंग के दौरान करीब आए और 20 अप्रैल 2007 में दोनों एक -दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. आज दोनों की एक क्यूट बेटी अराध्या है.

Tags

Advertisement