मुंबई: बॉलीवुड में इनदिनों बायोपिक बनाने का दौर शुरू है. इस बीच खबर आ रही है कि मशहूर मार्शल आर्ट चैम्पियन ब्रूस ली की बायोपिक को पर्दे पर उतारने की तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि ब्रूस ली पर एक नहीं बल्कि बॉलीवुड में ही दो बायोपिक बनने जा रही है और दोनों एक ही दिन रिलीज भी होंगी.
जी हां बॉलीवुड के दो बड़े फ़िल्मकार ब्रूस ली के जीवन पर आधारित दो अलग- अलग बायोपिक बनाने जा रहे हैं. इन फिल्मकार में से एक हैं शेखर कपूर. जो पहले ही इस ब्रूस ली बायोपिक बनाने की घोषणा कर चुके हैं.
लेकिन अब बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने भी स ली के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि सिर्फ ब्रूस ली को लेकर मेरे दिल में बसे सम्मान की खातिर में उनके जीवन पर आधारित बायोपिक बनाने जा रहा हूं.
राम गोपाल वर्मा आगे अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वो अपनी इस फिल्म को उसी दिन रिलीज करेंगे जिस दिन शेखर कपूर अपनी फिल्म को करेंगे.
हालांकि अपने अगले ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं ऐसा शेखर कपूर के विरोध के लिए नहीं कर रहा हूं, उनकी मैं कापी प्रशंसा करता हूं. मैं यह फिल्म सिर्फ ब्रूस ली को लेकर मेरे अदंर जुनून की खातिर बना रहा हूं.
राम गोपाल वर्मा ने आगे यह भी लिखा है कि उनका माना है कि वो ही ब्रूस ली की जीवन को सही तरीके से पर्दे पर उतारने के लिए उनके बायोपिक के साथ न्याय कर सकते हैं.