Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद प्रभास ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्म के लिए डिमांड करेंगे इतने पैसे

‘बाहुबली’ की सफलता के बाद प्रभास ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्म के लिए डिमांड करेंगे इतने पैसे

'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' इस सवाल के जवाब के लिए लोगों ने दो साल का लंबा इंतजार किया है, ये फिल्म रिकॉर्ड तौड़ 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
  • May 9, 2017 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ इस सवाल के जवाब के लिए लोगों ने दो साल का लंबा इंतजार किया है, ये फिल्म रिकॉर्ड तौड़ 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. बाहुबली के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद प्रभास ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है. गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए प्रभास को 25 करोड़ रुपए मिले थे, लेकिन अब वह अपनी आगामी फिल्मों के लिए 30 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं.
 
इस फिल्म में रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती को 15 करोड़, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी को 5-5 करोड़ रुपए, शिवगामी का रोल करने वाली राम्या कृष्णन को 2.5 करोड़ रुपए और कटप्पा बने सत्यराज को 2 करोड़ रुपए की फीस मिली थी. 28 अप्रैल को रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करना शुरू कर दिया था. पहले ही दिन फिल्म ने सबसे बड़े ओपनर, सबसे तेज 100 करोड़ समेत 12 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब तक फिल्म ने लगभग 23 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. 
 
ये फिल्म 28 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स तोड़ने शुरू कर दिए. इस फिल्म के निर्देशक राजमौली ने बताया कि प्रभास के पास 10 करोड़ रुपए की एक ऐड का भी ऑफर था जिससे स्वीकार नहीं किया. बाहुबली को लेकर प्रभास कितने समर्पित थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान पैसों कि किल्लत झेलने पर भी प्रभास से किसी और प्रोजेक्ट को हाथ में नहीं लिया.
 
 

Tags

Advertisement