Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अंकिता-सुशांत के बीच आज भी है प्यार, इस पब्लिक प्लेस पर किए गए स्पॉट

अंकिता-सुशांत के बीच आज भी है प्यार, इस पब्लिक प्लेस पर किए गए स्पॉट

'कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाएं नहीं छिपता' जी हां एसे ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे के साथ. दोनों स्टार का ब्रेकअप हुए काफी टाइम हो चुका है लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे को चोरी-छिपे एक दूसरे को डेट करते हैं.

Advertisement
  • May 8, 2017 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘कहते हैं इश्क और मुश्क छिपाएं नहीं छिपता’ जी हां एसे ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे के साथ. दोनों स्टार का ब्रेकअप हुए काफी टाइम हो चुका है लेकिन आज भी दोनों एक-दूसरे को चोरी-छिपे एक दूसरे को डेट करते हैं.
 
सुशांत की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन की वजह से सुशांत काफी बिजी है लेकिन इस बिजी टाइम में भी सुशांत, अंकिता को टाइम देना नहीं भूलें हैं. अंग्रेजी पॉर्टल ‘मुंबई मीरर’ के मुताबिक सुशांत और अंकिता को हाल ही में मुंबई के एक कॉफी हाउस में हैंगआउट करते हुए देखा गया. 
 
ब्रेकअप के बाद दोनों स्टार को लेकर कई तरह की खबर आ रही थी लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि आज भी वो एक-दूसरे के टच में रहते हैं. इसी वजह से एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी देखने के बाद अंकिता ने सुशांत को फोन किया था. उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बधाई दी. 6 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए हैं.
 
एक सूत्र ने बताया कि अपनी एक्स के फोन को उठाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अंकिता और सुशांत ने एक दोस्ती वाला रिश्ता आज भी कायम किया हुआ है. जब दोनों साथ में थे उसी समय सुशांत ने धोनी के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी. इसी वजह से उन्हें पता है कि इस फिल्म में उन्होंने कितनी मेहनत और पसीना बहाया है.
 
अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के बाद अंकिता ने राजपूत की परफॉर्मेंस को काफी सराहा. हालांकि दोनों के बारे में कई तरह की कहानियां मीडिया में आती रहती हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा हो. पब्लिक में दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है.
 
जब सुशांत से उनके और अंकिता के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि इसके लिए मुझे उनकी (अंकिता) इजाजत लेनी पड़ेगी. उनकी इजाजत के बगैर मैं कुछ नहीं कह सकता. रिश्ता दो अलग-अलग व्यक्तियों के बारे में होता है और इसी वजह से उससे जुड़ी जानकारियों को मैं किसी के साथ साझा करने के लिए तैयार नहीं हूं.

Tags

Advertisement