Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर की बीवी मीरा ने तोड़ा ट्रैफिक रूल और जब पुलिस वाले आए तो …

शाहिद कपूर की बीवी मीरा ने तोड़ा ट्रैफिक रूल और जब पुलिस वाले आए तो …

बॉलीवुड से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का कोसों दूर तक कोई वास्ता तो नहीं दिखता, मगर बावजूद इसके वो सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हरकतें भी ऐसी होती हैं, जो साबित कर देती हैं कि वो बॉलीवुड के लिए किसी आउटसाइडर से कम नहीं हैं. कभी वो अपनी बेटी मीशा के साथ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, तो कभी अपने पति शाहिद को लेकर. मगर इस बार वो जिन कारणों से सुर्खियों में हैं, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • May 8, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड से शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का कोसों दूर तक कोई वास्ता तो नहीं दिखता, मगर बावजूद इसके वो सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हरकतें भी ऐसी होती हैं, जो साबित कर देती हैं कि वो बॉलीवुड के लिए किसी आउटसाइडर से कम नहीं हैं. कभी वो अपनी बेटी मीशा के साथ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, तो कभी अपने पति शाहिद को लेकर. मगर इस बार वो जिन कारणों से सुर्खियों में हैं, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ट्रैफिक पुलिस के साथ अपने व्यवहार के कारण आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मीरा की एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें पुलिस को फाइन देना पड़ गया. मगर मीरा ने जैसी प्रतिक्रिया दिखाई, उससे उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. उन्होंने जो शालीनता का परिचय दिया, वो सबके लिए हैरान करने वाला था. 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों मीरा ने अपनी कार गलत जगह पर पार्किंग कर दी थी, जिसके कारण उन्हें ट्रैफिक पुलिस का सामना करना पड़ा. उनकी कार जहां खड़ी थी, वो नो पार्किंग जोन के अंदर आता था. तभी ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी गलत जगह पार्किंग के कारण फाइन कर दिया और नियम के मुताबिक, उन्हें दो हजार रुपये फाइन भरने को कहा.
 
मगर हैरान करने वाली बात ये थी कि मीरा ने बिना किसी बहस के और अपना समय बर्बाद किये और बिना कोई सवाल किये उन्होंने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को नियम के मुताबिक फाइन भर दिया और खेद भी जताया . हालांकि, यहीं पर अगर बॉलीवुड का कोई स्टार या उसकी फैमिली से जुड़ा कोई मेंबर होता तो वो बहस करता, मगर मीरा ने अपने इस व्यवहार से सबका दिल जीत लिया. 
 
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के स्टार्स बहस करने लगते हैं और ऐसी गलतियों पर फाइन नहीं देते हैं. अपना धौंस जमाते हैं. मगर मीरा ने विनम्रता का परिचय देकर बिना किसी झीझक के फाइन दे दिये. बताया जा रहा है कि मीरा पति शाहिद के साथ लंच पर गईं थीं.
 
गौरतलब है कि मीरा अनपे पति शाहिद और बेटी मिशा के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच पर स्पॉट की गईं थीं. बताया जाता है कि मीरा यहां अक्सर लंच करने आती रहती हैं.  बता दें कि पिछले दिनों मीरा वर्किंग वुमन पर कमेंट करने से परेशानी में फंस गईं थीं. हालांकि, शाहिद अक्सर उनका बचाव करते रहते हैं. 

Tags

Advertisement