Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: सुशांत सिंह की मस्ती में दिलजीत दोसांझ का तड़का, झूमने पर मजबूर कर देगा ‘राब्ता’ का ‘साड्डा मूव’

VIDEO: सुशांत सिंह की मस्ती में दिलजीत दोसांझ का तड़का, झूमने पर मजबूर कर देगा ‘राब्ता’ का ‘साड्डा मूव’

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'राब्ता' जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर दस्तक देने वाली है. इस बीच फिल्म का नया और तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. राब्ता के इस गाने का टाइटल है... 'साड्डा मूव'

Advertisement
  • May 8, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर दस्तक देने वाली है. इस बीच फिल्म का नया और तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. राब्ता के इस गाने का टाइटल है… ‘साड्डा मूव’
 
यह गाना फिल्म के बाकी के दोनों गानों से काफी अलग है. इस गानें में सुशांत सिंह राजपूत अपने दिल्ली गैंग के साथ सड़कों पर जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. 
 
राब्ता का यह गाने ‘साड्डा मूव’ में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ और प्रदीप सिंह ने अपनी आवाज से पंजाबी धमाल मचाया है. वहीं फिल्म का यह गाना प्रीतम ने कंपोज किया तो इसे लिखा अमिताभ भट्टचार्या और इर्शाद कामिल ने है. 
 
इस गाने में सुशांत सिंह तो अपनी गैंग के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन राब्ता एक्ट्रेस कृति सेनन कहीं भी नजर नहीं आ रही है. गाना धूम मचा देने वाला है. इससे पहले राब्ता का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं.
 

बता दें कि ये फिल्म नौ जून को रिलीज होगी. आपको बता दें कि राब्ता का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और इसे भी लोगों ने खूब देखा है. 

Tags

Advertisement