नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज मुस्लिम घर्म की दाऊदी बोहरा समुदाय की बच्चियों के खतना परंपरा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की. इसे लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली को नोटिस भी जारी किया है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुनीता तिवारी की याचिका पर सुनवाई करते हुई केंद्र सरकार, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. बता दें कि सुनीता तिवारी ने याचिका दाखिल कर मुस्लिम घर्म की दाऊदी बोहरा समुदाय की बच्चियों के खतना परंपरा को ख़त्म करने की मांग की है.
मुस्लिम घर्म के दाऊदी बोहरा समुदाय में ये परम्परा सालों से चली आ रही है. इस परंपरा के तहत बच्चियों का ख़तना किया जाता है.
सुनीता तिवारी की याचिका में कहा गया है कि संसद इस मामले में कानून बनाये और पूरे देश में इस पर रोक लगे. इसके अलावा इस मामले में सभी राज्यो के पुलिस के निर्देश दे दिया जाए कि जब तक कानून नहीं बनता वो कानून के मुताबिक करवाई करे. साथ उन्होंने याचिका में यह भी कहा है कि इस प्रथा को दंडनीय अपराध बनाया जाये.