Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर एक्ट्रेस नूतन के घर से चोरी के बाद ये गंदा काम करके गए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशहूर एक्ट्रेस नूतन के घर से चोरी के बाद ये गंदा काम करके गए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नूतन के बंगले में चोरी हो गई है. खबर के अनुसार नूतन के घर से करीब एक लाख रुपए तक के कीमती सामान की चोरी हुई हैं. बता दें कि नूतन एक्ट्रेस कजोल की मौसी और एक्टर मोहनीश बहल की मां है.

Advertisement
  • May 8, 2017 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नूतन के बंगले में चोरी हो गई है. खबर के अनुसार नूतन के घर से करीब एक लाख रुपए तक के कीमती सामान की चोरी हुई हैं. बता दें कि नूतन एक्ट्रेस कजोल की मौसी और एक्टर मोहनीश बहल की मां है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे में छपी खबर के अनुसार चोरों ने शुक्रवार को मुंब्रा इलाके में नूतन के बंगले में इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी हुई चीजों में चांदी के समान, मूर्तियां और दूसरी कुछ चीजें शामिल थीं. हालांकि पुलिस ने शनिवार को 8 में से 6 चोरों को दबोच लिया है, जिसमें एक नाबालिक भी शामिल हैं. 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 8 चोर सुबह करीब 3.45 बजे वहां तैनात तीन सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने चाकू और पत्थर की मदद से गार्ड्स पर हमला कर घर में घुस गए. इसके बाद सभी चोर जल्दी-जल्दी सामना इकट्ठा कर वहां से फरार हो गए.
 
वहीं नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने बंगले से जुड़ी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बताया कि यह बंगला उनके माता-पिता ने 1965 में बनवाया था. इस बंगले की देखभाल यहां मौजूद 3 सिक्योरिटी गार्ड्स सालों से करते आए हैं. लेकिन चोरों ने इस बंगले को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. 
 
उन्होंने आगे बताया कि चोरों ने उनके मां नूतन और पिता की बंगले में लगी तस्वीरें तक तोड़ दी हैं. 

Tags

Advertisement