मुंबई: ‘बाहुबली 2’ अपने रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बन गई है. ‘बाहुबली’ 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एस एस राजामौली से नाराज हो गई हैं.
जी हां खबर आ रही है कि बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया फिल्म के निर्देशक से बेहद नाराज हैं. इस नाराजगी का कारण बाहुबली 2 से काटे गए उनके सीन्स है.
अंग्रेजी वेबसाइट TOI में छपी खबर के अनुसार एसएस राजामौली ने तमन्ना के कई सीन्स फिल्म से काट दिए हैं. इस बात को लेकर तमन्ना बिल्कुल भी खुश नहीं है.
दरअसल, बाहुबली 2 में तमन्ना भाटिया का रोल बहुत ही कम था या यूं कहें कि न के बराबर था. जबकि फिल्म के रिलीज होने से पहले खबरें आ रही थीं कि तम्न्ना इस फिल्म के लिए घुड़सवारी और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं. यहां तक तमन्ना ने खुद भी कहा था कि इस फिल्म में बाहुबली 2 में उनका अहम रोल है लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म को देखने के बाद उन्हें काफी बुरा लगा है.