मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान वैसे तो हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार शाहरुख जिस बात को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, वो थोड़ी अलग है. खास बात यह है कि इस बार उनके साथ केंद्रीय मंत्री और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी का भी नाम शामिल है.
वैसे तो शाहरुख खान और स्मृति ईरानी बहुत ही कम एकसाथ किसी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन में देखे गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान और स्मृति ईरानी की बेटी के बीच एक ऐसा खास रिलेशन है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, स्मृति ईरानी की ने 2001 में जुबिन ईरानी के साथ शादी की थी. जिसके बाद आज उनके दो बच्चे हैं बेटा ज़ोहर और बेटी जोइश है लेकिन हम उनकी बेटी जोइश की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं उनकी उस बेटी की जो स्मृति ईरानी पति जुबिन और उनकी पहली पत्नि की बेटी हैं. जिसका नाम शेनेल है.
बता दें कि जुबिन ईरानी शाहरुख खान के बचपन के दोस्त हैं और उनकी बेटी शेनेल का शाहऱुख खान के साथ इस खास रिश्ते का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्मृति ने में शेलेन की एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की.
इसके बाद शाहरुक खान ने शेलेन की इस तस्वीर को री-पोस्ट किया करते हुए लिखा कि जुबिन की इस बेटी का नाम शाहरुख ने ही रखा था. इसके अलावा उन्होंने शेलेन की तारीख करते हुए उन्हें ब्यूटीफुल और प्रीटी भी बताया. यही खास रिश्ता है शाहरुख खान और स्मृति ईरानी की बेटी शेलेन के बीच.