मुंबई: अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी बाहुबली 2 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है.
इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का आदर्श माना जा रहा है.बाहुबली 2 भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. और इसके साथ ही बाहुबली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ‘बाहुबली’ 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
इस फिल्म ने एक इतिहास रच दिया है. और बाहुबली 2 की जबर्दस्त सफलता के बाद करन जौहर एक बड़ी पार्टी होस्ट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.उसके लिए उन्हें प्रभाष की वापसी का इंतजार था. लेकिन प्रभाष ने उस पार्टी का भी हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. क्योंकि उन्हें अनजान लोगों के साथ ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं है. साथ ही वह ड्रिंक भी नहीं करते.
भारत वापस आने के बाद प्रभाष को अपनी अगली बहुभाषीय फिल्म ‘साहो’ के लिए काम करना है. बाहुबली की अपार सफलता के बाद अब फैन्स उन्हें जल्द ही नई फिल्मों में नए किरदारों को निभाते हुए देखना चाहते हैं. फिल्म ‘साहो’ का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है.
बता दें कि बाहुबली 2 की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद आजकल प्रभाष अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. प्रभाष के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में कम से कम एक महीना बिताने का मन बना लिया है. वह जून के पहले हफ्ते में अपने घर वापस लौटेंगे. यूएस में छुट्टियां बिताने की खातिर प्रभास ने बाहुबली 2: द कनक्लूज़न के यूके में होने वाले प्रीमियर को भी मिस कर दिया.