पूरी दुनिया पर चला ‘बाहुबली’ का जादू, ताबड़तोड़ कमाई के साथ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल

अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी बाहुबली 2 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का आदर्श माना जा रहा है.

Advertisement
पूरी दुनिया पर चला ‘बाहुबली’ का जादू, ताबड़तोड़ कमाई के साथ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल

Admin

  • May 7, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी बाहुबली 2 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का आदर्श माना जा रहा है.
 
फिल्म बाहुबली 2 को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और हर दिन फिल्म के सभी शोज लगभग हाउसफुल रहे हैं. बता दें, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बाहुबली 2 भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. और इसके साथ ही बाहुबली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ‘बाहुबली’ 2  भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
 
बाहुबली 2 अपने पहले दिन से ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 925 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें, कमाई के मामले में फिल्म ने सभी की उम्मीदों तो धराशयी कर दिया है.
 
ट्रेड पंडितों ने माना था कि फिल्म 1000 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन देगी. यह आंकड़ा फिल्म महज 9 दिनों में ही पूरी कर लेगी. वहीं, बाहुबली 2 के सामने फिलहाल कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही.जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर जरूरी मिलेगा.
 
आखिरी धमाका बाकी है बाहुबली 2 चीन, कोरिया, ताइवान और दक्षिण अमेरिका में भी रिलीज होने वाली है.फिल्म की डबिंग खत्म होने के बाद इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी.
 
1000 करोड़ फिल्म से 1000 करोड़ के लाइफलाइम कलेक्शन की उम्मीद की गई थी.. लेकिन फिल्म वह महज 10 दिनों में ही पार कर लेगी. 300 करोड़ क्लब में पांचवी एंट्री आमिर खान की पीके, दंगल.और सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान के बाद. बाहुबली 2 इस क्लब में पांचवी एंट्री होगी.बता दें कि सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 534 करोड़ की कमाई कर ली है. जो कि सबसे ज्यादा है.
 
ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स महज़ एक हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 33 से ज्यादा रिकॉड्स बना लिये हैं. फिल्म लगभग हर दिन नये रिकॉर्ड्स बना रही है.
लाइफटाइम कलेक्शन फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 1500 करोड़ से ऊपर का ही लाइफटाइम कलेक्शन देगी. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी भी हाउसफुल जा रही है.
 
फिल्म की कमाई को देखते हुए यह बात साबित होती है कि इस फिल्म के पूरे खर्चे और इसके स्टार्स को पेड किए गए  रकम से कही ज्यादा कमाई कर चुकी है. बात करें फिल्म के स्टार्स की कमाई को लेकर तो इस फिल्म के लिए प्रभास को 25 करोड़ पेड किए गए वहीं राणा डुगुबती को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ पेड किए गए हैं.
 
तमन्ना भाटिया और अवंतिका को 5 करोड़. वहीं अमरेंद्र बाहुबली वाइफ देवसेना को 5 करोड़. सत्यराज यानी कट्टपा को इस फिल्म के लिए 2 करोड़ पेड किए गए. फिल्म की शिवागामी देवी यानी राम्या कृष्णा को 2.5 करोड़ दिए गए.
 

 

Tags

Advertisement