मुंबई: ‘राबता’ स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हाल ही में टॉवल वाली तस्वीर सामने आई थी. जिसने लाखों दिलों को धड़कन तेज कर दी थी. अब सुशांत सिंह का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वो कैमरे के सामने अपनी पेंट उतारते हुए नजर आ रहे हैं.
दजरअसल, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में सुशांत सिंह सफेद कलर के शूट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसके साथ काले रंग की जूती पहन रखी है.
करीब 19 सेकेंड के इस वीडियों में सुशांत एक कोरीडोर में सामने से चल कर आ रहे है. थोड़ी सी आगे चलने के बाद वो अपना टशन दिखाते हुए अपना एक-एक कपड़ा उतारने लगते हैं.
सबसे पहले वो अपना ब्लेजर उतार देते हैं. इसके बाद टाई भी और फिर अपनी पैंट उतारते हुए रुक जाते हैं और स्माइल करने लगते हैं.
दरअसल, फैशन मैगजीन Vogue India इस साल भारत में अपनी दसवीं सालगिरह बना रहा है. इस दौरान मैगजीन ने अपने कवर फोटो के लिए सुशांत सिंह और 21 साल की मॉडल केंडल का फोटोशूट कराया. सुशांत सिंह का ये वीडियो भी इसी दौरान का है. जिसे जस्थान के समोदे पैलेस में कराया शूट किया गया है.