Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काशी: जारी हुआ ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर, कंगना ने पांच बार गंगा में लगाई डुबकी

काशी: जारी हुआ ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर, कंगना ने पांच बार गंगा में लगाई डुबकी

बॉलीवुड की टैंलेटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' का पोस्टर रिलीज करने के लिए वाराणसी पहुंची. कंगना अपनी पूरी टीम के साथ दशाश्वमेघ घाट पर पोस्टर लॉन्च किया.

Advertisement
  • May 6, 2017 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड की टैंलेटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर रिलीज करने के लिए वाराणसी पहुंची. कंगना अपनी पूरी टीम के साथ दशाश्वमेघ घाट पर पोस्टर लॉन्च किया.
 
Kangana
 
पोस्टर लॉन्च करने के बाद कंगना ने पूरे विधि-विधान से रोजाना होने वाली गंगा आरती की पूजा में शामिल हुईं और गंगा में डुबकी भी लगाई. पूजा और गंगा में डुबकी लगाने के दौरान कंगना पूरे लक्ष्मीबाई के गेटअप में थी. कंगना ने करीब 15 मिनट तक पूजा और आरती थी. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाना शुभ होता है तो कंगना आरती के बाद गंगा में उतरीं और 5 बार डुबकी लगाई.
 
kangana 2
 
पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर कंगना ने फिल्म के लिए कहा, ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ मेरी सबसे बड़ी अचीवमेंट है. ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक है. कंगना ने आगे कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की बेटी, पत्नी, मां और आजादी की लड़ाई की पहली वीरांगना के रूप में कैरेक्टर प्ले करना कठिन है. घुड़सवारी भी सीख रही हूं. फ‍िर तलवार चलाना भी सीखूंगी.
 
kangana manav
 
आपको बता दें कि स फ़िल्म के राइटर बॉलीवुड के जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र हैं जिन्होंने ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सफल फिल्में लिखी हैं. फ़िल्म के गीत और संवाद प्रसून जोशी ने लिखे हैं. फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. वहीं फिल्म में लक्ष्मीबाई के कॉस्ट्यूम को 1828 के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है. बनारस, झांसी, ग्वालियर समेत कई जगहों पर फिल्म शूट होगी.
 
 
 

Tags

Advertisement