मुंबई: ‘कोई शहरी बाबू दिल लहरी…’ यह गाना तो आपको याद ही होगा. यह वहीं गाना है जिन्होंने एक समय अपनी ‘बिंदिया’ से लाखों दिलों दिलों को जीत लिया था. जी हां हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने की टॉप अभिनेत्री मुमताज की.
बॉलीवुड में कई ऐसे नाम हैं जो आज गुमनाम हो चुके हैं. जिस मुमताज की चुलबुलेपन और खूबसूरती की दुनिया दिवानी थी वो पिछले कई सालों से लोगों की आंखों से दूर हैं. मुमताज ने काफी सालों से पर्दे पर या कैमरे के सामने नजर नहीं आई. लेकिन क्या आप जानते हैं अपने गोरे रंग पर इतना गुमान करने वालीं मुमताज अब कैसी दिखती हैं
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ तकरीबन 10 फिल्मों में काम किया है. मुमताज की एक तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई. इस तस्वीर को देखकर आप भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे कि ये मुमताज हैं या कोई और.
मुमजात के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया था कि वे शम्मी कपूर से प्यार करती थीं. खास बात यह है कि शम्मी कपूर भी मुमताज से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन शम्मी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे.
मुमताज ने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी. जिसके बाद उनकी बेटी हुई जिसकी शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है.