मुंबई: रनवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई. लेकिन बेफिक्रे के गाने ‘नशे सी चढ़ गई’ ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बनाया है.
दरअसल, बेफिक्रे का यह गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया गाना बन गया है. यशराज फिल्म्स ने खुद ट्वीट कर इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी है.
इसके अलावा रनवीर सिंह ने भी ट्वीट कर इसे लेकर खुशी जाहिर की है. साथ ही यूट्यूब की तारीफ भी की. बता दें कि इस गाने को अरिजीत सिंह और Caralisa Monteiro ने गाया है. और गाने जयदीप साहनी ने लिखा है साथ ही गाने में फ्रेंच और पंजाबी में मिक्सअप का तड़का लगाया गया है.
फिल्म का यह गाना ‘नशे सी चढ़ गई’ रनवीर सिंह और वानी कपूर पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों ही खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि बेफिक्रे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म का निर्माण यश राज फिल्मस के बैनर तले किया गया. यह फिल्म वाणी कपूर की ये दूसरी फिल्म हैं. वह इससे पहले फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में दिखी थी.