Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत में ये शख्स करेगा पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा

भारत में ये शख्स करेगा पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की सुरक्षा

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस उनका भारत में पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में बात उठती है उनकी सुरक्षा की तो बता दें की भारत पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इस शख्स के कंधों पर है.

Advertisement
  • May 6, 2017 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस उनका भारत में पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में बात उठती है उनकी सुरक्षा की तो बता दें की भारत पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दबंग खान के बॉडीगार्ड शेरा के कंधों पर है.
 
जस्टिन बीबर के भारत दौरे के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. 7 मई को जस्टिन बीबार दुबई से मुंबई आ रहे हैं और वह 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. वह अपने 120 साथियों व नुमाइंदों के साथ होटल में दाखिल होंगे. 10 लग्जरी सिडान और दो वॉल्वो बसें उनके लिए हमेशा मौजूद रहेंगी.
 
गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से शेरा जिनका असली नाम गुरमीत सिंह जौली है वह दबंग खान के बॉडीगार्ड हैं. सूत्रों का कहना है कि शेरा जस्टिन के भारत दौरे के दौरान उनके सिक्यॉरिटी अरेंजमेंट्स को चेक करेंगे.
 
शेरा अनपनी कंपनी टाइगर सिक्यॉरिटी के साथ मिलकर ये काम करेंगे. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि वह किसी हॉलिवुड की बड़ी हस्ती की सिक्यॉरिटी कर रहे हैं, इससे पहले वह विल स्मिथ, जैकी चैन जैसे बड़े दिग्गज स्टार की सुरक्षा का जिम्मा बखूबी निभा चुके हैं.
 
इस मामले पर सलमान ने कहा कि वह खान फैमिली और वह बेहद खुश हैं कि शेरा जस्टिन बीबर को सिक्यॉरिटी देंगे, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि जब शेरा किसी आर्टिस्ट के आसपास होते हैं तो फिर उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, वह बेहद भरोसेमंद शख्स हैं।.

 

Tags

Advertisement