Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब एक लड़की ने लड़के से कहा- आओ कभी हवेली पे, फिर उसके बाद जो हुआ…

जब एक लड़की ने लड़के से कहा- आओ कभी हवेली पे, फिर उसके बाद जो हुआ…

आज कल हर किसी की जुबान पर एक ही डायलॉग छाया हुआ है- 'आओ कभी हवेली पे'. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ये डायलॉग तो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. अमरिश पुरी की पुरानी तस्वीरों को एडिट कर और उनके डायलॉग आओ कभी हवेली पर का मेमे बना कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. जिधर देखो, लोग यही बोलते हैं- आओ कभी हवेली पर.

Advertisement
  • May 5, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई  दिल्ली: आज कल हर किसी की जुबान पर एक ही डायलॉग छाया हुआ है- ‘आओ कभी हवेली पे’. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ये डायलॉग तो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. अमरिश पुरी की पुरानी तस्वीरों को एडिट कर और उनके डायलॉग आओ कभी हवेली पर का मेमे बना कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. जिधर देखो, लोग यही बोलते हैं- आओ कभी हवेली पे.
 
आपको भी किसी ने जरूर कहा होगा कि आओ कभी हवेली पर, उस वक्त आपका रियेक्शन कैसा रहा होगा? आप भी जरूर शर्माए होंगे. मगर आओ कभी हवेली पर डायलॉग का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इस पर अब प्रैंक वीडियो भी बनने लगे हैं. एक लड़की और एक लड़के ने मिलकर आओ कभी हवेली पे डायलॉग को एक अलग अंदाज में पेश किया है. 
 
इस प्रैंक वीडियो में दोनों अलग-अलग लड़के- लड़कियों को हवेली पर आने के लिए इन्वाइट करते दिखते हैं. बता दें कि इस वीडियो को हाल ही में यूट्यूब पर लव रुद्राक्ष नामक यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है. हैरान करन वाली बात ये है कि ये वीडियो इतना मजेदार है कि महज दो दिनों में ही इस वीडियो को 4 लाख 75 हजार लोगों ने देख लिया है. 
 
वीडियो में दोनों दिल्ली के ही किसी पुराने किले पर लोगों को हवेली पर जाने के लिए अपील कर रहे हैं. वीडियो में लोगों के रियेक्शन तो कमाल के तो हैं हीं, मगर इस वीडियो पर कमेंट भी जबरदस्त आ रहे हैं. सच कहूं तो इसे देखते वक्त आप हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. अब आप खुद देख लीजिए और अपने दोस्तों को भी कहिए आओ कभी हवेली पे.
 

Tags

Advertisement