Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: आखिर क्यों 20 सालों से एक ही घर में बंद हैं मनीषा कोइराला, ‘डियर माया’ का Trailer कर देगा हैरान…

VIDEO: आखिर क्यों 20 सालों से एक ही घर में बंद हैं मनीषा कोइराला, ‘डियर माया’ का Trailer कर देगा हैरान…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अब अपनी फिल्म ‘डियर माया’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं. इस बीच ‘डियर माया’ ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Advertisement
  • May 5, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अब अपनी फिल्म ‘डियर माया’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं. इस बीच ‘डियर माया’ ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
 
2 मिनट 52 सेकेंड के इस ट्रेलर में मनीषा कोइराला एक उम्रदार महिला के करिदार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मनीषा यानि माया ने 20 सालों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं और अकेले रहती हैं. 
 
इसके अलावा उन्हीं के पड़ोस में रह रही दो लड़कियां उन्हें असली जिंदगी में लाने के लिए एक काल्पनिक लड़के की तरफ से लव लैटर्स लिखने लगती हैं.
 
ट्रेलर में आगे यह भी दिखाया गया है कि मनीषा कोइराला सब कुछ बेचकर उस लड़के की तलाश में निकल पड़ती है, जिससे दोनों लड़कियों को अपनी गलती की अहसास होता है. ट्रेलर में आगे दिखाया है कि वो दोनों लड़किया मनीषा न को ढूढ़ने के लिए तमाश कोशिशे कर रही हैं. मनीषा कोइराला की यह फिल्म ‘डियर माया’  2 जून को रिलीज होगी.
 

बता दें कि मनीषा कोइराला काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही थी. लेकिन अब वे धीरे-धीरे फिल्में साइन कर रही हैं. डियर माया के बाद मनीषा राजकुमार हिरानी की दत्त बॉयोपिक में भी नरगिस की भूमिका निभाते नजर आएंगी.

Tags

Advertisement