मुंबई: टीवी एक्ट्रेस माही विज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि माही ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले को उसी वक्त ऐसा सबक सिखाया, जिसे सुनकर आप भी उनके हौंसले को सलाम करेंगे.
दरअसल, मशहूर टीवी एक्ट्रेस माही अपने पति और दोस्तों के साथ मुंबई के एक नाइट क्लब में गई हुईं थी. अंग्रेजी वेबसाइट TOI के खबर के अनुसार माही ने घटना के बारे में जानकारी के देते हुए बताया कि क्लब में एक शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि शख्स की हरकत पर उन्होंने उसे जोरदार थप्पथ जड़ दिया. इतना ही नहीं माही ने आगे यह भी बताया कि जब वो वॉशरूम से अपनी टेबल की ओर जा रही थीं तो एक बार फिर से उसी शख्स ने उन्हें छूने की कोशिश की, जिस पर भड़क कर उन्होंने उसे एक और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद वो भागकर अपने पति जय के पास गईं और उन्हें सब कुछ बताया. हालांकि जब तक वे लोग वहां पहुंचे वो शख्स वहां से फरार हो चुका था. बता दें कि माही विज से पहले कई एक्ट्रेसों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.