नई दिल्ली: अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी बाहुबली 2 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का आदर्श माना जा रहा है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में भी कई सारे मिस्टेक्स हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी.
फिल्म के नजरबाजों से ये फिल्म भी नहीं बच पाई. फिल्म पर बारीकी नजर रखने वालों ने बाहुबली 2 में भी 3 गलतियों को निकाला है, जिसे आपने कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा के रहस्य जानने के चक्कर में ध्यान नहीं दिया. अगर आपको मेरी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है, तो आप खुद बाहुबली 2 के इन 6 मिस्टेक्स पर नजर डालिेये.
1. बाहुबली के पहले पार्ट में जब कटप्पा बाहुबली को मारता है, तो वहां पत्थर या चट्टान नहीं होता. वहां पर बैकग्राऊंड में आग की लपटें होती हैं और एक मरा इंसान होता है, मगर बाहुबली 2 में उसी सीन को जब दिखाया गया, तो अबकी बार एक चट्टान आ जाता है, तो पिछले पार्ट में कहीं थी ही नहीं. साथ ही पहले पार्ट में जो मरा इंसान था, वो भी इस बाहुबली 2 से गायब हो जाता है.
2. बाहुबली 2 में लड़ाई के वक्त जब प्रभास यानी कि महेंद्र का चेहरा सामने से क्लोज शॉट में दिखाया जाता है, तो तो उसमें सामने में माथे से खून टपक रहा होता है, मगर जब उसी सीन को दूसरे साइड एंगल से दिखाया जाता है, तो उस वक्त सामने माथे से टपक रहे खून का निशान नहीं दिखता है. इससे साफ पता चलता है कि बाहुबली 2 में मिस्टेक हुई हैं.
3. फिल्म के इस सीन को अगर आपने बारीकी से देखा है, तो आप पाएंगे कि इस सीन में बाहुबली यहां इस सिपाही पर टारगेट करता है, मगर थोड़ी ही देर में वो निशाना कहीं और हो जाता है. उससे भी बड़ी गलती ये है कि ढाल में पकड़ने वाला भी होता है, मगर यहां ढाल में पकड़ने वाला कुछ भी नहीं है, तो फिर सवाल उठता है कि ढाल को पकड़ा कैसे था?
अगर अब भी आपको ये मिस्टेक्स नहीं दिखें, तो एक बार और हॉल जाकर इस मूवी को देख लीजिए. हालांकि, ये मिस्टेक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन मिस्टेक्स की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं. इसलिए आप भी इसे इंटरटेनमेंट के तौर पर ही लें.