May 4, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ये शायद पहली बार हुआ है कि किसी मूवी का टीजर आने से पहले टीजर का टीजर लांच किया है. बड़े ही दिलचस्प अंदाज में ये टीजर लांच किया गया है. ये टीजर का टीजर है सलमान खान की आने वाली मूवी ट्यूबलाइट का, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं बजरंगी भाईजान डायरेक्ट करने वाले कबीर खान. ये टीजर का टीजर भी कबीर खान ने ही अपने ट्विटर एकाउंट से जारी किया है, मूवी के टीजर की लांचिंग से ठीक डेढ़ घंटा पहले.
पांच दिन से सलमान और कबीर खान रोज एक पोस्टर लांच कर रहे हैं कि टीजर चार मई को आएगा. रोज एक दिन घटाकर पोस्टर लांच करते आ रहे हैं. आज सलमान ने दोपहर को एक ट्वीट किया कि कुछ घंटों की देरी है, आप रात को 9 बजे देख सकेंगे ट्यूबलाइट का टीजर. लेकिन उससे पहले ही कबीर खान ने इंडस्ट्री में एक नया ट्रेड सैट करते हुए टीजर का भी टीजर लांच कर दिया और इसमें हर एक सेकंड पर वो ऑडियंस को टीज करते दिख रहे हैं.
जी हां, इस टीजर में कबीर खान ही सबसे ज्यादा दिख रहे हैं. सबसे पहले एक बंदा सिस्टम में टीडर का वीडियो कॉपी करके कबीर खान के पास ले जाता है, कबीर खान खुश होकर अपने ऑफिस से बाहर निकलते हैं, कार में बैठते हैं और पहुंचते हैं सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में. गार्ड बताता है कि सलमान तो आपका इंतजार करके शूटिंग पर निकल गए, साथ में पूछता है टीजर आ गया क्या?
कबीर स्टूडियो पहुंचते हैं, वहां हर मोड़ पर उनको हर बंदा पूछता है, टीजर आ गया क्या? फिर वो लैपटॉप में सबको टीजर दिखाने वाले ही होते हैं कि सलमान की एंट्री होती है, कि अंधेरा क्यों हैं, ट्यूबलाइट क्यों नहीं जलाते? साफ है बाहुबली के माहौल में सलमान अपनी मूवी के टीजर को लेकर आ रहे हैं, ऐसे में मीडिया और ऑडियंस की अटैंशन अपनी मूवी पर लाने के लिए कुछ तो स्पेशल करना बनता ही था.