Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी से झगड़े के बाद इस फेमस टीवी एक्टर ने कर ली खुदकुशी

पत्नी से झगड़े के बाद इस फेमस टीवी एक्टर ने कर ली खुदकुशी

तेलुगू टीवी एक्टर प्रदीप कुमार ने अपनी पत्नी पावनी रेड्डी से झगड़ा होने के बाद हैदराबाद में अल्कापुरी स्थित घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह पत्नी ने शव देखने के पास पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
  • May 4, 2017 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: तेलुगू टीवी एक्टर प्रदीप कुमार ने अपनी पत्नी पावनी रेड्डी से झगड़ा होने के बाद हैदराबाद में अल्कापुरी स्थित घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी  कर ली. बुधवार सुबह पत्नी ने शव देखने के पास पुलिस को सूचना दी.
 
जिस समय प्रदीप ने सुसाइड किया उस वक्त उनकी पत्नी घर पर नहीं थी. प्रदीप ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है आर्थिक तंगी होने की वजह से प्रदीप ने ये बड़ा कमद उठाया.
 
Image result for Telugu TV star Pradeep Kumar
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदीप मंगलवार को एक बर्थडे पार्टी के बाद अपने घर देर से आए. उसके बाद पत्नी से उनकी काफी बहस हुई और उसके बाद बेडरूम से चले गए. सुबह वह घर में छत से लटके पाए गए. वहीं उनके इस कदम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. उनके निधन की खबर सुनकर तमाम सेलिब्रिटीज का घर आना-जाना लगा है.
 
Image result for Telugu TV star Pradeep Kumar
 
आपको बता दें कि प्रदीम में हाल ही में शादी की थी.  प्रदीप ने अग्निपुलु, आरूगुर प्रतिव्रतालु और अन्य कई टीवी सीरियल्स में बतौर लीड एक्टर रोल कर चुके हैं. उन्हें खास पहचान तेलुगु टीवी शो ‘सप्था मात्रिका’ से पहचान मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
 

Tags

Advertisement