Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं प्रियंका ने ट्रोलर्स को इस अंदाज में किया सैल्यूट

आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं प्रियंका ने ट्रोलर्स को इस अंदाज में किया सैल्यूट

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छा चुकीं प्रियंका चौपड़ा हाल ही में ड्रेस मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर ट्रेंच कोट पहन कर पहुंची. प्रियंका के आउटफिट की वजह से उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने प्रियंका की ड्रेस को आलू बना दिया तो किसी ने गाड़ी का कवर बनाया.

Advertisement
  • May 4, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छा चुकीं प्रियंका चौपड़ा हाल ही में ड्रेस मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर ट्रेंच कोट पहन कर पहुंची. प्रियंका के आउटफिट की वजह से उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. लोगों ने प्रियंका की ड्रेस को आलू बना दिया तो किसी ने गाड़ी का कवर बनाया. 
 
ट्रोल होने के बावजूद प्रियंका ने इसकी आलोचना न करते हुए इसे पॉजिटिव लेना सही समझा. प्रियंका ने ट्रोलर्स को कुछ अलग ही अंदाज में जवाब दिया है जिसे पढ़कर आप भी प्रियंका की हाजिरजवाबी की तारीफ करेंगे.
 
प्रियंका ने ऐसी कुछ तस्वीरे अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की और इसे एक क्रिएटीविटी कहा.  प्रियंका ने लिखा, ‘आप लोग की ऐसी क्रिएटीविटी को सैल्यूट. ये मेरी पसंदीदा कुछ फोटो हैं. मुझे नहीं पता था कि मेरी ड्रेस फैशन इंडस्ट्री से आगे बढ़ कर लोगो की क्रिएटिविटी के भी काम आएंगी. आशा है आप अपनी इस क्रिएटीविटी बनाए रखेंगे. यही कारण है कि मुझे मैटगाला पसंद है, आप वाकई फैशन के लिए लिफाफे को कहीं भी धक्का दे सकते हैं ! अगली बार तक
 

 
आपको बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में हर साल होने वाले मेट गाला में एक ऐसी ड्रेस पहनकर चली गईं जिससे सोशल मीडिया पर लोग तर-तरह के कमेंट कर रहे थे. हालांकि वेस्टर्न स्टाइल की इस ड्रेस में प्रियंका चौपड़ा काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन कुछ लोगों को यह ड्रेस बिलकुल नहीं भायी. प्रियंका ने ट्रेंच कोर्ट स्टाइल बॉल गाउन पहना था जो पीछे से काफी लंबा था और जमीन में फैला हुआ था.  इस पूरी ड्रेस को खुद भी प्रियंका बार-बार संभाल रहीं थी तो उनके साथ आए असिस्ट्रेंट भी उनकी मदद कर रहे थे.
 
इस गाला में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण सहित कई नामी अभिनेत्रियां थीं. इसके अलावा जिसमें जेनिफर लोपेज, सेरेना विलियम्‍स, रेहना, सलमा हयाक ने भी हिस्सा लिया. आपको बता दें कि प्रियंका इस समय क्वांटिको के बाद बेवॉच सीरीज में काम रही हैं.

Tags

Advertisement