नई दिल्ली : बुधवार को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें फिल्म जगत की कई हस्तयिों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जाी ने सम्मानित किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा 25 लोगों को फिल्मों में उनके व्यक्तिगत योगदान के लिए जबकि दस अवार्ड संगठन के तौर पर दिए गए.
अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म रुस्तम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया जबकि मलयालम फिल्म मिन्नामिनुंगु- द फायरफ्लाई के लिए सीएम सुरभि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार के 25 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में ये उनका पहला बेस्ट एक्टर अवार्ड है.
निर्देशन राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला. अभिनेत्री सोनम कपूर ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड ग्रहण किया.