नई दिल्ली: आज देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेशनल नई दिल्ली में 64वां राष्ट्रीय पुरस्कार देने वाले हैं. अवॉर्ड से पहले अक्षय कुमार ने बेहद शानदार वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. अक्षय ने वीडियो में बचपन की एक ऐसी कहानी सुनाई है जिस वजह से ही आज उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है.
अक्षय ने कहा, ‘जिस दिन मुझे नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा हुई थी उस दिन मैं अपनी मां से बात करते हुए उस दिन को याद कर रहा था कि जिस दिन मैं एक कक्षा में फेल हो गया था और उस दिन रास्त में लगा कि आज तो घर में पिटाई होने वाली है. घर आकर मुझसे पापा ने पूछा क्या करना चाहते हो तुम. फिर मैंने उन्हें बताया कि मैं खेलना-कूदना चाहता हूं और खिलाड़ी बनना चाहता हूं.’
‘उस दिन पापा ने कहा कि ठीक है तुम करो लेकिन थोड़ी बहुत पढ़ाई भी साथ में करो. मैंने खेलते हुए मार्शल आर्ट, मॉडलिंग और एक्टिंग सीखी. यकीन मानिए उस दिन मेरे पैरेंट्स ने उस दिन न समझाया होता कि मेरी स्ट्रेंथ क्या है तो आज मुझे नेशन अवॉर्ड नहीं मिलता.’
अक्षय ने आगे कहा कि आए दिन पढ़ाई या रिलेशनशिप स्ट्रेस की वजह से आत्महत्या की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लोग फेल हो जाते हैं तो सुसाइड कर लेते हैं. जान की कीमत मार्कशीट से कही ज्यादा है. इसलिए लाइफ को हल्के में मत लो. पैरेंट्स को भी चाहिए कि अपने बच्चों को समझाएं सही राह दिखाएं. मैं कितना भी ज्ञान दूं पहले आपको सोचना होगा. ये ध्यान रखें टैंशन का सल्यूशन आत्महत्या नहीं है.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड की घोषणा हुई थी. आज इस अवॉर्ड का वितरण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों होगा.
इस अवॉर्ड में फिल्म दंगल की जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. वहीं पिंक को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म से नवाजा गया है. बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड ‘धनक’ को दिया गया है. बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में हिंदी फिल्म नीरजा, तमिल में फिल्म जोकर, गुजराती में फिल्म राजू, मराठी में फिल्म दर्शकरिया, बंगाली में फिल्म बिसोरजॉन, कन्नड़ में फिल्म रिजर्वेशन को मिला है