Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • किम के ‘बट’ तो जूलिया रॉबर्ट्स की ‘स्माइल’, इन सेलेब्स के बॉडी पार्ट्स हैं वर्ल्ड फेमस

किम के ‘बट’ तो जूलिया रॉबर्ट्स की ‘स्माइल’, इन सेलेब्स के बॉडी पार्ट्स हैं वर्ल्ड फेमस

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हो हर सेलेब्स को मीडिया द्वारा एक विशेष पहचान दी जाती है. किसी के 'बट' सेक्सी हैं तो किसी के लिप्स. दूसरी तरफ किसी की बूब्स साइज एट्रेक्टिव है तो किसी के कुछ और. आज हम वर्ल्ड लेवल के उन सेलेब्स की बात करेंगे जो अपने बॉडी पार्ट्स की वजह से पहले फेमस हो गई हैं अपने काम की वजह से बाद में.

Advertisement
  • May 2, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हो हर सेलेब्स को मीडिया द्वारा एक विशेष पहचान दी जाती है. किसी के ‘बट’ सेक्सी हैं तो किसी के लिप्स. दूसरी तरफ किसी की बूब्स साइज एट्रेक्टिव है तो किसी के कुछ और. आज हम वर्ल्ड लेवल के उन सेलेब्स की बात करेंगे जो अपने बॉडी पार्ट्स की वजह से पहले फेमस हो गई हैं अपने काम की वजह से बाद में.
 
किम कार्दशियन के बड़े ‘बट’
सबसे पहले हम शुरूआत करेंगे रियलिटी स्टार किम कार्दशियन से. किम अपने लुक्स और कॉन्ट्रोवर्शियल ड्रेसिंग सेंस से ज्यादा इनकी चर्चा इनके हिप्स के कारण होती है. अगर आप इनके सोशल प्रोफाइल्स पर भी नजर डालेंगे, तो इनकी ज्यादातर फोटोज में ये अपने कर्व्स की नुमाइश करती ही नजर आएंगी.
 
अपने बट को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए किम ने कई सारी सर्जरी भी करवाई है. कहना गलत नहीं होगा कि किम की पॉपुलैरिटी इनके लाइफस्टाइल के अलावा इनके बड़े बट के कारण ही होती है.
 
क्रिस्टीना हेंड्रिक्स
लाल बालों के अलावा क्रिस्टिना के ब्रेस्ट उनके लुक्स का मेजर प्वाइंट ऑफ अट्रैक्शन माना जाता है. अपने खूबसूरत कर्व्स की वजह से क्रिस्टीना काफी पॉपुलर हैं. शायद यही वजह है कि वो इन्हें दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं.
 
celebrities-body-parts-06-christina-hendricks-chest
 
काइली जेनर
किम की बहन काइली भी अपनी बहन की ही तरह पॉपुलर हैं. बस ये किम की तरह अपने बट को लेकर नहीं, बल्कि अपने लिप्स के लिए फेमस हैं. माना जाता है कि उन्होंने इसके लिए कई इंजेक्शन्स लिए हैं लेकिन काइली इन्हें मात्र अफवाह बताती हैं.
 
 
कारा डेलेविंगने
ये सुपरमॉडल अपने लुक्स से ज्यादा अपनी आईब्रो के लिए मशहूर हैं. काफी तीखे और शेप की वजह से इनका चेहरा काफी अट्रैक्टिव दिखता है.
 
 
सिंडी क्रॉफोर्ड
अपने होंठों के ऊपर मौजूद तिल की वजह से सिंडी की काफी चर्चा होती है. ये तिल उनके लुक्स पर चार चांद लगा देते हैं.
 
celebrities-body-parts-08-cindy-crawford-mole
 
कैट अप्टोन
22 साल की इस मॉडल के कर्व्स जितने कातिलाना हैं, उतने ही चर्चे उनके क्लीवेज के भी होते हैं. लेकिन इस मॉडल का कहना है कि इन्हें हमेशा से छोटे ब्रेस्ट चाहिए थे.
 
जूलिया रॉबर्ट्स
जबसे जूलिया ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की है, तभी से उनके स्माइल को लेकर लोगों में बातें शुरू हो गई है. कहा जाता है कि ऐसे कई लोग हैं, जो उनकी स्माइल पर मरते हैं.
 
celebrities-body-parts-03-julia-roberts-smile
 
माइली सायरस
अपनी टोंड बॉडी की वजह से चर्चा में आई माइली सायरस के परफेक्ट एब्स का भला कौन फैन नहीं है. और ये भी खुद ज्यादातर ऐसे कपड़े पहनतीं हैं, जिनमें इनके एब्स अच्छी तरह दिखाई दें.
 

Tags

Advertisement