टीम इंडिया के लिए सफलता की नई परिभाषा गढ़ने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जल्दी ही एक नई पारी खेलते दिखेंगे. धोनी की ये नई पारी बॉलीवुड की पिच पर होगी और बतौर निर्माता होगी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए सफलता की नई परिभाषा गढ़ने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जल्दी ही एक नई पारी खेलते दिखेंगे. धोनी की ये नई पारी बॉलीवुड की पिच पर होगी और बतौर निर्माता होगी.
खबर है कि धोनी मशहूर हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए लीड रोल के तौर पर वरुण धवन का नाम लगभग पक्का हो चुका है. एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने मेजर ध्यानचंद पर बनने वाली बायोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं और वो करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर सकते हैं.
इससे पहले साल 2016 में धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी, जिसमें उनका किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने की होड़ सी है और इस फेहरिस्त में मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और खुद महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है.
वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदूलकर को लेकर भी एक बायोपिक फिल्म भी जल्दी ही रुपहले पर्दे पर हलचल मचाने वाली है. एक खिलाड़ी होने के नाते धोनी की स्पोर्ट्स और उस पर बनने वाली फिल्मों में खासी दिलचस्पी है.
आपको बता दें कि मेजर ध्यानचंद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 से ज्यादा गोल दागे थे. उनके जीवन की कहानी भी काफी दिलचस्प है. ऐसे में अगर धोनी इस फिल्म को प्रोड्यूस करते हैं तो क्रिकेट की ही तरह बॉलीवुड में भी उनकी कामयाबी और बादशाहत का डंका बजना तय है.