मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने दमदार आवाज में सरकार 3 में गणपति की आरती गाया है. आज इस गाने को जारी किया गया. अमिताभ का ये गाना सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. क्योंकि इस गाना को सुनते ही आपके दिल और दिमाग पर कुछ देरे के लिए यह आरती छा जाएगी.
इस गाने को
इरोज नाउ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि सरकार सीरीज की यह तीसरी फ़िल्म है. जिसमें अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का किरदार निभाएंगे.
इस गाने को रोहन विनायक ने कम्पोज किया है. ये पहला मौका नहीं जब अमिताभ ने अपनी फ़िल्म के लिए गाना गाया हो इससे पहले भी अमिताभ कई फ़िल्मों में गाना गा चुके हैं. ‘सरकार 3’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा यामी गौतम, मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं.
बता दें कि फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया है. और अब इसकी रिलीज डेट 12 मई कर दी गई है.