मुंबई : टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी के बाद से ही दर्शक इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आज बागी 2 के पोस्टर पर से पर्दा उठा दिया गया है.
टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर फैंस के लिए शेयर किया है. इस पोस्टर में टाइगर की बैक साइड को दिखाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान द्वारा किया जा रहा है. इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक्शन लुक में नजर आ रहे हैं. टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
पहले ऐसे माना जा रहा था कि अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए जैक्लीन या कृति सैनन को लिया जा सकता है, लेकिन बाद में ये फिल्म श्रद्धा के हाथ में दी गई. बता दें की ये फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.
इन दिनों फिलहाल टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ को लेकर व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताकर फैंस को सरप्राइज दे दिया है. इसी के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेगा.