Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्लासिक मिसेज इंडिया नॉर्थ को देखकर आप भी भरने लगेंगे आहें

क्लासिक मिसेज इंडिया नॉर्थ को देखकर आप भी भरने लगेंगे आहें

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सौन्दर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया 2017 के फाइनल राउंड में शैली महेश्वरी गुप्ता ने नॉर्थ मिसेज इंडिया नार्थ क्लासिक अवॉर्ड जीत लिया है.

Advertisement
  • May 1, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सौन्दर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया 2017 के फाइनल राउंड में शैली महेश्वरी गुप्ता ने नॉर्थ मिसेज इंडिया नार्थ क्लासिक अवॉर्ड जीत लिया है.
 
जिसके बाद अव सुंदरता की नई क्विन बन चुकी हैं. प्रसिद्ध ज्योतिषि फिर रहस्यमय विज्ञान विशेषज्ञ के साथ सामजवादी शैली की सुदंरता की दुनिया में बड़ा कदम है. अपने इस मुकाम को हासिल करने के बाद शैली ने कहा कि सपना, सपना होता है अगर आप इसे पाने के लिए कोशिश करेंगे तो वो जरूर पूरा होगा. 
 
 
मेरा सपना भी इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद आखिर पूरा हो ही गया. उन्होंने कहा कि मैं पहले विज्ञान विशेषज्ञ फिर सामजसेवी और अब नार्थ क्लासिक अवॉर्ड  जीतना मेरे लिए बड़ी उपलब्धी है. उन्होंने कहा कि उनका जन्म कानपुर में हुआ, लखनऊ में पली बड़ी. साइकोलॉजी से MA की पढ़ाई की उसके बाद ज्योतिषि की दुनिया.
 
फिर समाज सेवा के साथ अन्य क्षेत्रों में करीब 15 साल गुजारने के बाद अब नॉर्थ मिसेज इंडिया का अवॉर्ड  मिला है. आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता केवल विवाहित महिलाओं के लिए ही आयोजित की जाती है, जिसमें देशभर से आई महिलाएं हिस्सा लेती हैं. 

Tags

Advertisement