मनीषा कोइराला को आखिर हुआ क्या, VIDEO में साफ दिख रहीं चिंता की लकीरें और चेहरे पर झुर्रियां
मनीषा कोइराला को आखिर हुआ क्या, VIDEO में साफ दिख रहीं चिंता की लकीरें और चेहरे पर झुर्रियां
वैसे तो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन अब वो जल्द ही फिल्म 'डियर माया' से धमाकेदार वापसी करने वाली हैं. फिल्म में मनीषा का एक ऐसा लुक वायरल हुआ है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
May 1, 2017 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: वैसे तो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन अब वो जल्द ही फिल्म ‘डियर माया’ से धमाकेदार वापसी करने वाली हैं. फिल्म में मनीषा का एक ऐसा लुक वायरल हुआ है जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
मनीषा इसमें काले रंग की चुनरी ओढ़े वो एकटक खिड़की से झांक रही हैं. ऐसा लग रहा है कि कि किसी का इंतजार कर रही है. चेहरे पर झुर्रियां और माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं. फिल्म के इस लुक आपके लिए मनीषा को पहचान पाना मुश्किल है. इस फिल्म में मनीषा कोईराला का एक उम्रदराज महिला के किरदार में नजर आएंगी.
आपको बता दें मनीषा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक से भी नजर आने वाली हैं. संजय दत्त की बायोपिक में नरगिस की भूमिका में दिखेंगी. इस रोल के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, ‘यह फिल्म पिता और पुत्र की कहानी पर आधारित है. इसमें मेरा किरदार छोटा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ इंसाफ करुंगी.’
इसके अलावा बॉलीवुड में फिल्में मनीषा को मिलनी बंद हो गई थी जिसकी वजह से मनीषा और हिंदी सिनेमा के बीच दूरियां आ गईं. उसे बाद मनीषा धीरे-धीरे शराब पीने लगीं. कहा जाता है इस वजह से मनीषा को कैंसर हो गया था हालांकि मनीषा को अब कैंसर मुक्त हुए पांच साल हो चुके हैं. मनीषा की निजी जिंदगी में भी कुछ खास ठीक नहीं चल रहा था. उनकी शादी भी टूट गई थी.