मुंबई: साल 2006 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ का ‘लंगड़ा त्यागी’ तो आपको याद ही होगा. आज इतने सालों बाद भी लंगड़ा त्यागी को कोई भूल नहीं पाया है. ओमकारा फिल्म में सैफ ने जिस तरीके से लंगड़ा त्यागी का रोल किया था वह आज भी लोगों के जुबान पर है और इतने समय बाद भी सैफ को एक बार फिर से लोग सैफ का वह अंदाज देखने के लिए बेताब है.
तो इंतजार खत्म सैफ के फैंस के लिए खुशखबरी है .मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल भारद्वाज अपनी इस फिल्म की एक स्पिन-ऑफ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके जरिए दर्शकों को लंगड़ा त्यागी की जिंदगी की पिछली कहानी पता चलेगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन फेज में है. विशाल भारद्वाज, रॉबिन भट्ट और अभिषेक चौबे के जॉइंट डायरेक्शन में इस फिल्म की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
बता दें कि जब पहली बार सैफ अली खान का बेहद ही अनोखा रूप देखने को मिला था. शेक्सपियर के नाटक ऑथेलो से प्रेरित इस फिल्म ने सैफ के करियर को एक नई दिशा दी थी. हमेशा से रोमांटिक हीरो की इमेज में बंधे रहे सैफ ने इस फिल्म में देहाती लंगड़ा त्यागी के रूप में सबको चौंका दिया था. इस फिल्म में उनके किरदार ने खासी तारीफें बंटोरी थी. खबरों की मानें, तो सैफ जल्द ही अपने इसी अवतार में दोबारा नजर आएंगे.
‘ओमकारा’ के बाद से सैफ इसी साल रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में भी एक अहम भूमिका में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. अब सैफ तीसरी बार विशाल के साथ काम करेंगे. फिलहाल सैफ राजा कृष्ण मेनन की कॉमेडी ड्रामा ‘शेफ’ की शूटिंग कर रहे हैं.