टीवी सीरियल चिड़ियाघर के इस एक्टर के साथ मुंबई की सड़कों पर हुई लूटपाट

मुंबई के दहिसर इलाके में टीवी सीरियल चिड़ियाघर में गोमुख का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुमित अरोड़ा को सरेआम ठकठक गैंग ने लूट लिया. घटना के बाद सुमित अभी भी काफी डरे हुए हैं.

Advertisement
टीवी सीरियल चिड़ियाघर के इस एक्टर के साथ मुंबई की सड़कों पर हुई लूटपाट

Admin

  • April 30, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई के दहिसर इलाके में टीवी सीरियल चिड़ियाघर में गोमुख का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुमित अरोड़ा को सरेआम ठकठक गैंग ने लूट लिया. घटना के बाद सुमित अभी भी काफी डरे हुए हैं. मुंबई और ठाणे को जोड़ने वाले वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के दहिसर टोल नाका में ज्यादातर ट्रैफिक जाम रहता है और  गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई देती हैं. इसी का फायदा उठाकर ठकठक गैंग सरेआम गाड़ियों को लूटते हैं. लूटने के बाद बड़े आराम से पीड़ित को ठेंगी दिखाते हुए चलते बनते हैं क्योंकि इनके लूट का तरीका भी इतना शातिराना है कि कोई भी धोखा खा जाए जैसे सुमित अरोड़ा ने खाई.
 
ये है पूरा मामला
दरअसल शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे सुमित गोरेगांव के आर कॉलोनी से अपनी शूटिंग खत्म कर घर लौट रहे थे और जैसे ही ये दहिसर टोलनाका के करीब पहुंचे एक आदमी अचानक उनके गाड़ी के शीशे को जोर-जोर ज़ोर से पीटने लगा जिसके बाद सुमित ने अपने कार का शीशा नीचे किया तो शीशा पीटने वाला आदमी सुमित पर चिल्लाने लगा कि आपने कार को उसके पैर पर चढ़ा दी. सुमित को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ क्योंकि सुमित को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ. सुमित ने अपने कार का शीशा नीचे किया तो शीशा पीटने वाला आदमी सुमित पर चिल्लाने लगा कि आपने कार को उसके पैर पर चढ़ा दी। सुमित को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ क्यूँकि सामने तो कोई इंसान था ही नहीं की कार किसी के पैर पर चढ़े। फिर भी सुमित ने सॉरी बोला बात हो ही रही थी कि कार की दूसरी यानि बाईं तरफ से भी एक आदमी ठीक उसी तरह जोर-जोर से शीशा पीटने लगा. फिर सुमित ने दूसरी तरफ का भी शीशा नीचे किया और उसकी बातों में उलझ गए. फिर क्या था पहले आदमी ने कार में रखा सुमित का मोबाइल और पर्स लेकर चम्पत हो गया. अपने आपको लूट जाने का एहसास सुमित को तब हुआ. जब लूटेरे कुछ दूर खड़े होकर सुमित को जाने का इशारा करने लगे. जिसके बाद सुमित का ध्यान उनके मोबाइल और पर्स पर गया तो वो गायब था.
 
सुमित के पर्स में उनका डेबिट कार्ड था इसलिए उन्हें ये चिंता भी सताई जा रही थी कि कहीं लूटेरे उनके कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर लें. इसलिए वो उसे जल्द से जल्द ब्लॉक कराने की जल्दी में थे लेकिन उनके पास मोबाइल भी नहीं था. जैसे-तैसे किसी के तरह घर पहुंचकर उन्होंने अपना डेबिट कार्ड और सिम कार्ड दोनों ब्लॉक करा दिया और अब रविवार वो अपने साथ हुई लूट की घटना को पुलिस में शिकायत करेंगे. फिलहाल वो इस लूट के बाद काफी सदमे में हैं.

Tags

Advertisement